Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में ”ग्रीन आईओटी फॉर एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी“ संगोष्ठी संपन्न

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में कुलपति प्रो0 जे0पी0 सैनी के मार्गदर्शन  में दिनांक 22-23 नवंबर, 2024 को ”ग्रीन आईओटी फॉर एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी“ पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के समाधानों पर ध्यान केदिंत करना और तकनीक क्षेत्र में नवाचारों तथा चुनौतियों पर चर्चा करना था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रख्यात वैज्ञानिक, शोधकर्ता और तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया। संगोष्ठी का उद्देष्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को प्रोत्साहित करना था। यह संगोष्ठी शोध और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह आयोजन शोधार्थियों को पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में नए और प्रभावी समाधान प्रस्तुत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। इस संगोष्ठी के आज के मुख्य वक्ताओं में प्रो0 शान्तनु भट्टाचार्य (निदेशक सी0एस0आई0आर0-सिस्को चंडीगढ़), प्प्रो0 मो0 रिहान (डायरेक्टर जनरल, एन0आई0एस0ई0), प्रो0 तृप्ता ठाकुर (डायरेक्टर जनरल, एन0पी0टी0आई0), प्रो0 ए के सिंह (एम एन एन आई टी पयागराज), प्रोफ़ेसर जी पी साहू (एम एन एन आई टी) के साथ विभिन्न आई0आई0टी0 के प्रोफेसरों द्वारा व्याख्यान दिया गया। एम एन एन आई टी प्रयागराज के प्रोफ़ेसर ए के सिंह ने ए आई और ग्रीन कंप्यूटिंग पर अपना व्याख्यान दिया और बताया कि आज के समय में ए आई किस तरीक़े से ग्रीन कंप्यूटिंग को सहयोग कर रहा है। एम एन एन आई टी प्रयागराज के अन्य प्रोफ़ेसर जी पी साहू ने सस्टेनेबिलिटी ऑफ़ आई ओ टी पर चर्चा की और बताया कि आई ओ टी की सहायता से कृषि के क्षेत्र में क्या योगदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार सभी शिक्षाविदों द्वारा ग्रीन आई ओ टी की विभिन्न क्षेत्रों यथा ट्रांसपोर्टेशन, मैन्युफैक्चरिंग, कृषि, स्वास्थ्य इत्यादि क्षेत्रों में उपयोगिता पर विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …