Breaking News

गाजीपुर: 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 के कार्यक्रमों के संदर्भ में जारी हुई गाइडलाइन

गाजीपुर। महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशो के क्रम में 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 के कार्यक्रमों में Viksit Bharat Young Leader Dialouge    विजन के अन्तर्गत वृहद बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके क्रम मे निम्न चरणों में My bharat   पोर्टल पर कार्यक्रम किया जाना है। दिनांक 25 नवम्बर 2024 से 05 दिसम्बर 2024 तक  Question Quiz  प्रतियोगिता, 08 से 15 दिसम्बर 2024 तक विकसित भारत पर 1000 शब्दों की निबन्ध प्रतियोगिता (Online ), 20 से 26 दिसम्बर, 2024 तक संवाद किया जाना है। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने के लिए प्रदेश के युवाओं को Mybharat  पोटर्ल पर लॉग इन करते हुए चरणबद्ध प्रतियोगिता में विजिट होना है। Mybharat  पोर्टल पर लॉग इन के सम्बंध में जानकारी हेतु मोबाइल नं0 9651338044 से सम्पर्क किया जा सकता है। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिलीप कुमार ने जनपद के समस्त प्रधानाचार्य से अनुरोध किया है कि उक्त कार्यक्रम में अपने विद्यालय के छात्रों को प्रेरित कर कार्यक्रम से जोड़ना सुनिश्चित करते हुए प्रतिभागियों की सूची अधोहस्ताक्षरी के ई-मेल dywoghazipur@gmail.com  और व्हाटसअप नम्बर 9651338044 व 9889313600 पर भेजने का कष्ट करें। प्रतिभागियों हेतु आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित है।

Image 1 Image 2

Check Also

संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5-5 लाख रुपये की देगी आर्थिक मदद

लखनऊ। संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन समाजवादी पार्टी पांच-पांच लाख …