Breaking News

डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर कैथी टोल प्लाजा वाराणसी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की सरगर्मी बढ़ी

गाजीपुर। डा. विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर कैथी टोल प्‍लाजा वाराणसी को सत्र 2024-25 के प्रवेश के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हरी झंडी देने पर कैम्‍पस में प्रवेश के लिए इच्‍छुक विद्यार्थियों की सरगर्मी बढ़ गयी है। लोग प्रवेश सेंटर में फोन करके जानकारी ले रहे हैं और कालेज में विजिट कर रहे हैं। इस संदर्भ में कालेज के चेयरमैन डा. विजय यादव ने बताया कि आनलाइन पंजीकरण और आनलाइन अभिलेखों के सत्‍यापन के बाद दो दिसंबर को शासन मेरिट सूची का प्रकाशन करेगा। इसके बाद दो और तीन दिसंबर को आनलाइन च्‍वाईस फिलिंग भरने एवं सीट लाक किया जायेगा। चार दिसंबर को अंतिम आवंटित सूची जारी होगी। 6 और 7 दिसंबर को नोडल सेंटर पर अभ्‍यर्थियों के मूल अभिलेखों का सत्‍यापन होगा। 6 से 9 दिसंबर तक आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित कालेज में अभ्‍यर्थी प्रवेश लेंगे। उन्‍होने बताया कि ऐसे अभ्‍यर्थी जिन्‍होने प्रथम, द्वितीय और तृतीय चक्र की काउंसलिंग में पंजीकरण नही कराया था वह काउंसलिंग 2024 की वेबसाइट पर पंजीकरण शुल्‍क जमा करके प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय चक्र में सम्‍मिलित ऐसे अभ्‍यर्थी जिन्‍हे कोई सीट आवंटित न हुई हो यदि स्‍ट्रे वैकेंसी चक्र वन में प्रतिभाग करने लिए इच्‍छुक है उन्‍हे पंजीकरण कराते हुए एक हजार रुपया मात्र पंजीकरण शुल्‍क अलग से जमा करना होगा। किंतु उन्‍हे पुन: धरोहर राशि जमा करने की कोई आवश्‍यकता नही है। भुगतान किया गया पंजीकरण शुल्‍क किसी भी दशा में वापस नही होगा।

Image 1 Image 2

Check Also

संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5-5 लाख रुपये की देगी आर्थिक मदद

लखनऊ। संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन समाजवादी पार्टी पांच-पांच लाख …