Breaking News

गाजीपुर: जब-जब धरती पर अनाचार बढ़ता है तब भगवान स्वयं अवतार लेकर अत्याचारियों का नाश करते हैं- रामकल्याण दास

गाजीपुर। जगदीश ब्रहम मंदिर कुवंरपुर नॆसारा मे श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन प्रवचन करते हुए श्री धाम वृन्दाबन से आये हुए महंथ  रामकल्याण दास जी महाराज ने कहा जब जब धरती पर अनाचार और अन्याय बढ़ता है तब तब प्रभु पृथ्वी और सर्वजन हिताय विविध रूप के अवतार लेकर दुष्टो का नाश करते है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा भक्तों को श्रवण कराते हुए श्रीमहाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो अपने आप जेल के ताले खुल गए और वसुदेव की बेड़ियां खुल गईं। श्रीकृष्ण इस संसार के पालनहार हैं। एक टोकरी में वसुदेव जी श्री कृष्ण को लेकर यमुना नदी को पार कर यशोदा मां  नंदबाबा के पास छोड़ जाते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने दुष्टों का नाश करने के लिए ही धरती पर जन्म लिया था। इस धरती को अधर्म से मुक्ति दिलाई।  भगवान श्रीकृष्ण के लीलाओं  व मथुरा से गोकुल  गमन का  कथा सुनाकर  भक्तों का मन मोह लिया इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गयी । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पूरा पंडाल नंद के घर आनंद भयो जय  कन्हैया लाल की  जयकारों से गूंज उठा।इस  दौरान लोग  भक्ति सागर में गोते लगाते रहे । एक -दूसरे को श्रीकृष्ण जन्म की बधाइयां देते हुए सोहर प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रभुनाथ पाण्डेय,सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय,विनोद पाण्डेय,अंगद पाण्डेय आदि लोग मॊजूद थे अध्यक्षता मंदिर के पुजारी राजेश पाण्डेय ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5-5 लाख रुपये की देगी आर्थिक मदद

लखनऊ। संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन समाजवादी पार्टी पांच-पांच लाख …