Breaking News

मालदा टाउन-प्रयागराज कुंभ मेला विशेष गाड़ी का टाइमटेबल जारी

वाराणसी!  रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 03409/03410 मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन कुम्भ मेला द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन मालदा टाउन से 02, 04, 09, 18, 23 एवं 25 जनवरी तथा 06, 08, 15, 20 एवं 22 फरवरी,2025 दिन वृहस्पतिवार एवं शनिवार को तथा प्रयागराज रामबाग से 03, 05, 10,19, 24 एवं 26 जनवरी तथा 07, 09, 16, 21 एवं 23 फरवरी,2025 दिन शुक्रवार एवं रविवार को 11 फेरों के लिये किया जायेगा । 03409 मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 02, 04, 09, 18, 23 एवं 25 जनवरी तथा 06, 08, 15, 20 एवं 22 फरवरी,2025 दिन वृहस्पतिवार एवं शनिवार को मालदा टाउन से   20.45 बजे प्रस्थान कर न्यू फरक्का से 21.17 बजे, बड़हरवा से 21.47 बजे, साहिबगंज से 22.36 बजे, कहलगांव से 23.15 बजे, दूसरे दिन भागलपुर से 00.12 बजे, सुल्तानगंज से 00.36 बजे, जमालपुर से  01.17 बजे, अभयपुर से 01.50 बजे, कियूल से 03.45 बजे, मोकामा से 05.32 बजे, बाढ़ से 06.07 बजे, बख्तियारपुर से 06.32 बजे, राजेन्द्र नगर से 07.37 बजे, पटना से 08.00 बजे, दानापुर से 08.32 बजे, आरा से 09.20 बजे, बक्सर से 10.22 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से 12.30 बजे, वाराणसी से 13.50 बजे तथा बनारस से 14.10 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 17.15 बजे पहुंचेगी । 03410 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 03, 05, 10,19, 24 एवं 26 जनवरी तथा 07, 09, 16, 21 एवं 23 फरवरी,2025 दिन शुक्रवार एवं रविवार को प्रयागराज रामबाग से   19.15 बजे प्रस्थान कर बनारस से 21.45 बजे, वाराणसी से 22.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से 23.25 बजे, दूसरे दिन बक्सर से 00.27 बजे, आरा से 01.22 बजे, दानापुर से 02.02 बजे, पटना से 02.30 बजे, राजेन्द्रनगर से 02.42 बजे, बख्तियारपुर से 03.22 बजे, बाढ़ से 03.40 बजे, मोकामा से 04.02 बजे, कियूल से 06.05 बजे, अभयपुर से 06.28 बजे, जमालपुर से 07.20 बजे, सुल्तानगंज से 08.25 बजे, भागलपुर से 09.35 बजे, कहलगांव से 10.05 बजे, साहिबगंज से 11.14 बजे, बड़हरवा से 12.42 बजे तथा न्यू फरक्का से 13.07 बजे छूटकर मालदा टाउन 14.30 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिको के बच्‍चो के प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेष हेतु उ0प्र0 …