Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के विशाल योगा महोत्‍सव में 900 प्रतिभागियो ने किया योगाभ्‍यास

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, श्री रामचंद्र मिशन, एवम  हार्टफुलनेस संस्थान के सहयोग से दिनांक 17, 18 और 19 मार्च 2023 को एम एम एम यू टी परिसर में विशाल योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। योग महोत्सव का उद्घाटन दिनांक 17 मार्च 2023 को सायं पांच बजे विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह जी रहे जबकि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो जे पी पांडेय ने की। उद्घाटन समारोह के आरंभ में छात्र क्रिया कलाप परिषद के अध्यक्ष प्रो राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि कुलपति दी द उ गो वि वि प्रो राजेश सिंह एवम प्रो एस के सोनी ने एम एम एम यू टी के कुलपति प्रो जे पी पांडेय को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान राजेश द्वारा लगभग 900 प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम, मुद्रा और ध्यान के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया। श्री स्नेह द्वारा बच्चों के लिए ब्राइटर माइंड्स कार्यक्रम प्रदर्शित किया जिसमें छोटे बच्चों ने रंगों और शब्दों को देखे बिना ही केवल महसूस कर पहचाना।   ब्राइटर माइंड्स की टीम ने छात्रों को न्यूरो प्लास्टिसिटी का प्रशिक्षण दिया और बताया कि इसके प्रशिक्षण से बच्चों के मस्तिष्क को विश्व की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान हार्टफुलनेस पोलेरिटी को अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि  हार्टफुलनेस पोलेरिटी शरीर की ऊर्जा को संतुलित और पुन: व्यवस्थित करने का एक नया और कारगर उपाय है। कार्यक्रम के दौरान डॉ शरद मणि त्रिपाठी द्वारा सांस्कृतिक एवम संगीतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में कुलपति दी द उ गो वि वि प्रो राजेश सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और  हार्टफुलनेस पोलेरिटी की चर्चा करते हुए कहा कि गो वि वि इससे संबंधित पाठ्यक्रम शुरू करेगा। एम एम एम यू टी के कुलपति प्रो जे पी पांडेय ने रामचंद्र मिशन, एवम  हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा योग के प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए बधाई दी।उद्घाटन समारोह का संचालन विनोद अग्रहरी, ज़ी न्यूज, नई दिल्ली ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में प्रो राकेश कुमार, वंदना सिंह, हार्टफुलनेस जोनल समन्वयक, ए के सिंह, योग महोत्सव समन्वयक एवम डॉ कृष्ण कुमार, योग क्लब प्रभारी, एम एम एम यू टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एम एम एम यू टी के योग क्लब प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है और इसमें कोई भी अपनी इच्छा के अनुसार प्रतिभाग कर सकता है |

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने रोका वरिष्ठ कोषाधिकारी का वेतन

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं …