Breaking News

सोनभद्र: 15 लाख के हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र। सदर कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार को 150 ग्राम हेरोइन जिसकी अंतर्राष्‍ट्रीय कीमत 15 लाख रुपये है के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, बाइक व हेरोइन बिक्री के 53 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। इस मामले में एक महिला समेत दो अन्य आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आई है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। सीओ सिटी राहुल पांडेय ने सदर कोतवाली में मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच, मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने बरेला महादेव मंदिर के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से 150 ग्राम हेरोइन व इलेक्ट्रानिक तौल मशीन बरामद हुई। पूछताछ में दोनों की पहचान जैत गांव निवासी अमरेश और राकेश बियार के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि बरेला निवासी चांदनी और मन्नर उर्फ हरिश्चंद्र से हेरोइन लेकर वह गांवों में जाकर बेचते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। सीओ ने बताया कि मामले में चांदनी और मन्नर की संलिप्तता भी मिली है। उनकी तलाश की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधि छात्रो ग्रीष्‍म कालीन इण्‍टर्नशिप के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …