Breaking News

सोनभद्र: अनियंत्रित हाइवा ने साइकिल सवार लकड़हारे को मारी टक्कर, मौत

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के सुकृत चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव के समीप की बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक लकड़हारे की मौत हो गई। मृतक की पहचान शैलेश वनवासी (25) पुत्र गिरजा निवासी सुकृत के रूप में हुई है। शैलेश साइकिल पर लकड़ी लेकर मधुपुर की ओर जा रहे थे, तभी लोहरा माइनर के पास पुलिया के नजदीक एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे शैलेश की साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शैलेश का शरीर गर्दन के पास से दो हिस्सों में बंट गया। इसके बाद हाइवा बिजली के खंभों को तोड़ता हुआ खेत में जा घुसा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सुकृत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: किराने की दुकान पर छापा मारने गए जीएसटी अधिकारियों को व्यापारियो ने बनाया बंधक, आक्रोशित व्‍यापारियो ने काटा बवाल

गाजीपुर। जंगीपुर बाजार में किराने की दुकान पर छापा मारने गए जीएसटी अधिकारियों को ही …