Breaking News

एमएमएमयूटी गोरखपुर: डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने छात्रों को बताया टेक्निकल रिसर्च पेपर लिखने का सही तरीका

लखनऊ। एमएमएमयूटी गोरखपुर में यांत्रिक अभियंत्रण विभाग द्वारा “प्रोग्रेस इन कंपोजिट मैटीरियल्स एंव एप्लीकेशंस” के दूसरे दिन मैकेनिकल विभाग के डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने छात्रों को  टेक्निकल रिसर्च पेपर लिखने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। डॉ. मनोज कुमार गुप्ता  ने कहा, “एक अच्छा रिसर्च पेपर वही होता है जिसमें विषय की स्पष्टता हो, ठोस तर्क हों और प्रामाणिक स्रोतों का उपयोग किया गया हो।”उन्होंने रिसर्च पेपर लिखने के लिए निम्नलिखित चरण बताए:पहले विषय का चयन करें जो स्पष्ट और सीमित हो।विश्वसनीय स्रोतों से गहराई से अध्ययन करें।एक ठोस थीसिस स्टेटमेंट तैयार करें जो पूरे पेपर की दिशा तय करे।एक सुव्यवस्थित रूपरेखा (outline) बनाएं।भूमिका (introduction), मुख्य अंश (body), और निष्कर्ष (conclusion) को संतुलित ढंग से लिखें।सही संदर्भ शैली (जैसे APA, MLA आदि) में सभी स्रोतों का उल्लेख करें।अंत में पेपर को ध्यान से संपादित और प्रूफ़रीड करें।कार्यशाला में सैकड़ों छात्र शामिल हुए और उन्होंने डॉ. गुप्ता से अपने सवाल भी पूछे। छात्रों ने इस सत्र को अत्यंत लाभदायक बताया और कहा कि अब उन्हें रिसर्च पेपर लिखने में आत्मविश्वास महसूस हो रहा है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मोटर दुर्घटना में क्षतिपूर्ति पाने में लिए एआरटीओ ने जारी किया गाइडलाइन

गाजीपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना में …