मिर्जापुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 (CSE 2024) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें मिर्जापुर में दो एसडीएम ने आईएएस क्रैक किया है। एसडीएम मड़िहान सौम्या मिश्रा और एसडीएम हेमंत मिश्रा को ने परीक्षा पास किया है। एसडीएम हेमंत मिश्रा की 13वीं रैंक बताई जा रही है। वहीं सौम्या मिश्रा की 18वीं रैंक है। सौम्या मिश्रा मूल रूप से उन्नाव के तहसील पूर्वा, पोस्ट सोहा, गांव अजयपुर की रहने वाली हैं। इनके पिता राघवेंद्र दिल्ली में लेक्चरर हैं और माता रेनू गृहणी हैं। सौम्या की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई। चौथे प्रयास में सौम्या ने ये सफलता पाई है। वहीं उनकी बहन सुमेधा मिश्रा ने भी यूपीएससी में 253 रैंक हासिल किया है।
