Breaking News

भदोही: दो बाइको की टक्‍कर में एक की मौत, एक घायल

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के सहसेपुर गांव के पास शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक की टक्कर हो गई। इसमें सहसेपुर निवासी किरण कुमार मिश्रा (54) की मौत हो गई। वहीं, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।सहसेपुर गांव निवासी किरण कुमार मिश्रा उर्फ लल्लू बाइक से औराई चौराहे पर जाने के लिए निकला। वह अपने घर से कुछ दूरी पर गांव के एक संपर्क मार्ग से औराई-मिर्जापुर रोड पर चढ़ रहा था कि उसी समय लीलाधरपुर बभनौटी निवासी दीपक यादव (24) तेज गति से बाइक लेकर मिर्जापुर की ओर जा रहा था।जैसे ही किरण औराई-मिर्जापुर सड़क पर चढ़ा, उसी समय दीपक भी तेज गति से उनकी बाइक में जा टकराया। जहां दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था। स्थानीय लोग दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले गए, जहां डॉक्टरों ने किरण कुमार को मृत घोषित कर दिया। दीपक के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया। परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए। दीपक मिर्जापुर जिले के पुरजागीर में एक गैस एजेंसी पर काम करने के लिए जा रहा था। किरण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के लोग खबर मिलते ही सीएचसी की तरफ दौड़े। उसकी पत्नी मंजू देवी दहाड़े मार कर रोने लगी। माता राम शृंगारी भी बेटे के मौत पर बेहोश हो जा रही थी। कुछ लोगों ने कहा कि अगर दोनों चालक हेलमेट लगाए होते तो जान बच जाती।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष स्वं० रामवतार यादव की चौथी पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। वृहस्पतिवार को यादव महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वं० राम अवतार यादव की चौथी …