बलिया। कथित तौर दारोगा बन लोगों पर धौंस जमाने और वसूली करने वाले एक जालसाज को पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस का फर्जी आई कार्ड, छह एटीएम कार्ड व चेक बुक के अलावा दो तमंचा और कारतूस आदि बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि थाना क्षेत्र के गौरामदनपुरा के समीप फायर स्टेशन के पास पुलिस द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच, पुलिस टीम को टड़वा के तरफ एक लक्जरी कार आती हुई दिखी। पुलिस टीम ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। गाड़ी को कुछ दूर आगे जाकर चालक गाड़ी छोड़ कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया। नाम पता पूछे जाने पर अभियुक्त ने नगरा थाना के गौरामदनपुरा निवासी अमित यादव बताया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक कारतूस तथा एक ग्लाक टय पिस्टल व फर्जी पुलिस पहचान पत्र व दो रंगीन फोटो के साथ सफेद रंग की कार बरामद हुई है। दोनों असलहे चालू हालत में हैं।इसके अलावा आरोपी के पास से छह एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक व बड़ौदा यूपी बैंक तथा चेक बुक बरामद किया गया। पूछने पर जालसाज अमित यादव ने बताया कि फर्जी पहचान पत्र मैं स्वयं बनवाया हूं, जिसको दिखा कर लोगों में धौंस जमाता था। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पूर्व में भी नगरा, पकड़ी थाना के अलावा लखनऊ के गाजीपुर थाने में मुकदमा आपराधिक मामले पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा, आरक्षी संदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुदर्शन व विशाल यादव थे। गिरफ्तार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
