Breaking News

चंदौली: दो दिन से गायब मासूम का भूसे के ढेर में मिला शव

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में बीते 4 मार्च की शाम अचानक गायब हुई 3 साल की मासूम किंजल का शव रविवार को घर से कुछ ही दूरी पर भूसे के ढेर में दबा मिला। गांव के लोग इससे संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस के अनुसार, बच्ची खेलते-खेलते भूसे के पास चली गई। भूसे का ढेर भरभरा कर गिर पड़ा दबकर दम घुटने से उसकी मौत हो गई। शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।  सुरौली गांव निवासी गोरख चौहान की तीन वर्षीय पुत्री किंजल शुक्रवार की शाम सात बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन किंजल नहीं मिली तो शनिवार को बबुरी थाने में बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार को घर से कुछ ही दूरी पर गोरख चौहान के भूसे के ढेर में बच्ची का शव दबा मिला। सूचना मिलते ही बबुरी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया कि परिवार के लोगों ने किसी पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है। शरीर पर चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल गरीबरथ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी के संचलन का जारी हुआ टाइमटेबल

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्री जनता की सुविधा हेतु 05577/05578 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा …