सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में शनिवार की रात शादी समारोह का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब डीजे की धुन पर नाचने के दौरान बरातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह 12वीं का छात्र था। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सरडीहा निवासी रामस्नेह विश्वकर्मा की बेटी की बरात बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा चैनपुर से आई थी। बरात में शामिल बराती डीजे की धुन पर झूम रहे थे। इसी दौरान गाने को लेकर आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि बरातियों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। बरात देखने पहुंचे गांव के ही मोहित यादव (17), मोतीलाल यादव (22) और अशर्फीलाल यादव (22) बरातियों से उलझ गए। आक्रोशित बरातियों ने लाठी-डंडों से तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मोहित यादव को डंडे से सिर पर गंभीर वार किया गया। मारपीट से बचने के लिए मोहित और नीरज भागते हुए पास के कच्चे कुएं में गिर गए। नीरज किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन मोहित गंभीर चोट लगने के कारण कुएं में ही बेहोश हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया है।मोहित इंटर का छात्र था और उसकी मौत से परिवार व गांव में कोहराम मच गया। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
