सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बसहीं गांव में शनिवार की देर रात एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में वन विभाग के कर्मचारी ने हवाई फायरिंग की। इस दौरान गोली युवक के पैर में जा लगी। घायल को तत्काल सीएचसी घोरावल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बसहीं गांव में एक व्यक्ति की पुत्री की शादी के पूर्व हल्दी और मेंहदी की रस्म अदा की जा रही थी। समारोह में चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी उत्कर्ष मिश्रा (29) पुत्र अनिल मिश्रा भी मौजूद था। इसी बीच, रॉबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर निवासी सूरज पांडेय ने नशे की हालत में पिस्टल से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग के दौरान अचानक पिस्टल से निकली गोली उत्कर्ष मिश्रा के पैर में लग गई। गोली लगते ही कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन घायल को सीएचसी घोरावल पहुंचाया।चिकित्सक डॉ. गौरव ने बताया कि युवक की हालत फिलहाल सामान्य है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि आरोपी सूरज पांडेय मिर्जापुर जिले के हलिया वन रेंज में वन दरोगा के पद पर तैनात है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
