भदोही। कोतवाली के कार्पेट सिटी स्थित एक काटन मिल में रात दो बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से आठ करोड़ का नुकसान हो गया। आग पर काबू पाने के लिए पांच जिलों की अग्निशमन वाहनों को बुलाया गया था। चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा मिल जलकर खाक हो गया था। रात करीब डेढ़ से दो बजे मिल की मशीन में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग पकड़ लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप से धारण कर लिया। काटन मिल के मालिक अनिल के अनुसार रात दो बजे उन्हें कंपनी के गार्ड ने फोनकर इसकी जानकारी। वे कंपनी से चार किमी दूर आवास पर रहते हैं। इस बीच कंपनी में लगी फायर हाईड्रेट से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाना लगा और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। कर्मचारी आग बुझाने में लगे थे। इस बीच लाइट कट गई और बचाव कार्य बाधित हो गया। हालांकि थोड़ी देर में फिर से लाइट आने पर आग बुझाया जाने लगा, तब तक पानी खत्म हो गया। हालांकि आसपास से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच जिले की अग्निशमन की तीन गाड़ियां पहुंच गई। कंपनी में बड़ी मात्रा में कातन होने के कारण आग तेजी से विकराल होता जा रहा था। इस बीच मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी और जौनपुर से अग्निशमन को बुलाया गया। पांच जिलों की आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही, लेकिन आग इतना विकराल था कि उसे पूरी तरह से काबू पाने में करीब चार से पांच घंटे लग गए। तब तक कंपनी में करीब साढ़े पांच करोड़ का तैयार माल, दो करोड़ की मशीन और मकान पूरी तरह से जलकर गए। पीड़ित ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। उनका करीब आठ करोड़ का नुकसान हुआ है।
