Breaking News

नंदगंज से शादियाबाद मोड़ पर गंदा पानी लगने से आवागमन करने वाले नागरिक परेशान

ग़ाज़ीपुर। नंदगंज बाजार से शादियाबाद को जाने वाली सड़क के मोड़ पर घरों और दुकानदारों द्वारा बहाये जा रहे  गंदे  पानी की वजह से  मोड़ पर पानी लग कर गड्ढे का रूप ले लिया है।जिससे दो पहिया,चार पहिया वाहनों, साईकिल सवार के साथ पैदल चलने वाले लोगो को आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया जाता है कि नंदगंज के  शादियाबाद मोड़ पर स्थित दुकानदार व घरों के लोगो का गंदा  पानी नाली जाम होने की वजह से मोड़ पर काफी दिनों से एकत्र हो रहा है और पवार हाउस के सामने तक फैला हुआ है।वही पर प्राइवेट बस , टैम्पू स्टैण्ड है।गंदे पानी कि वजह से शादियाबाद और गाजीपुर जाने वाली सड़क पर कीचड़ लगा रहता है।पानी व कीचड़ लगे रहने की वजह से आने जाने वाले दो पहिया वाहन और पैदल चलने वाले लोग अक्सर फिसल कर गिर कर चोटिल हो जाते है।भारी वाहनों की वजह से लोगों के कपड़े खराब हो जाते है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि नंदगंज के शादियाबाद मोड़ पर लगे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाय।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: जूट वाल हैगिंग तकनीकी प्रशिक्षण के लिए ऑनलाईन आवेदन जारी

गाजीपुर! वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के …