आजमगढ़। जिले की रानी की सराय थाना पुलिस और स्वाट टीम ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए एक ऑटो को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि रानी की सराय थाने से 100 मीटर दूर सेमरहा अंडरपास के पास मिली सूचना के आधार पर एक ऑटो को रोका गया। ऑटो खाली था, इसमें कोई सवारी भी नहीं बैठी थी। ऑटो की छत की लेयर मोटी थी जिसे खोला गया तो उसमें बने केबिन में गांजे से भरी थैलियां रखी हुई मिलीं। पुलिस ने गांजे के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गांजा तस्कर पिछले 10 साल से तस्करी का काम करते थे। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार की रात सेमरहा अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑटो वाहन को रोका। तलाशी ली गई तो वाहन की छत पर चैंबरनुमा बॉक्स बना मिला। उसे खोला गया तो लोहे की जाली के नीचे छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कुल 70 किलो 200 ग्राम गांजा पाया। पुलिस ने ऑटो चालक बिहार के गोपालगंज थाना क्षेत्र के एकडेवरा वार्ड नं.11 के निवासी मास्टर साहनी और उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के खामपार थाना क्षेत्र के छित्रवली गांव निवासी सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।
