Breaking News

मां विंध्यवासिनी मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना, मिर्जापुर को दिया 500 करोड़ की सौगात

मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे। यहां बीएलजे ग्राउंड में सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने यूपी सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन के नीति के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचकर यहां लगे स्टाल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ की लघु फिल्म दिखाई गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित कर आठ साल की उपलब्धियां गिनाई। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अष्ठभुजा गेस्ट हाउस पहुंचकर प्रेसवार्ता किया। सीएम योगी ने मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद मड़िहान तहसील के देवरी निर्माणाधीन मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां निरीक्षण कर कार्य प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आठ वर्ष पूर्ण होने पर मिर्जापुर आने का सौभग्य मिला। आपका अभिनन्दन करने मिर्जापुर आया हूं।  डबल इंजन की सरकार को आपका आशीर्वाद तो आपको अच्छी योजना मिली। आज 500 करोड़ से अधिक योजना का लाभ मिलने जा रहा है।

Image 1 Image 2

Check Also

योगी कैबिनेट ने पीआरडी जवानों को दिया उपहार, ड्यूटी भत्ता हुआ 500 रुपया

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश में पीआरडी स्वयंसेवकों को सौगात देते हुए इनके ड्यूटी भत्ते …