बलिया। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था – साहित्य उन्नयन संघ द्वारा ग्राम सराया गुलाबराय में एक साहित्यिक गोष्टी एवं कॉपी – कलम का निःशुल्क वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा के सैकड़ो बच्चों में बलिया इकाई के कोषाध्यक्ष राम बदन वर्मा की अगुवाई में तथा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार चौहान बागी के गरिमामयी उपस्थित निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जनपदों से आये साहित्यकारों एवं कवियों ने अपने व्यख्यान एवं कविताओं के माध्यम से उपस्थित लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। दिलीप कुमार चौहान बागी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के सपनों को पूर्णतः साकार करने के लिए संस्था एक राष्ट्रीय व्यापी मिशन के तहत एक लाख गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों में निःशुल्क कॉपी, कलम एवं अन्य सामग्री के वितरण युद्ध स्तर चला रही है जिसके अंतगर्त अभी तक लगभग 6,000 बच्चों में उक्त सामग्री का वितरण सफलता पूर्वक किया जा चूका है। वही कवियों ने भी अपने काव्य पाठ से खूब वाहवाही लूटी। गाजीपुर से आये कवि डॉ. राम अवध सिंह कुशवाहा ने अपनी चमचासन कविता के माध्यम से समाज में हो रहे शोषण पर प्रकाश डाला। मराजगंज जिले से आये शशि कुमार वर्मा ने समाज में व्याप्त भ्रस्ट्राचार को देश का दीमक बताया। डी. एन. रसिक ने पढ़ा कि हर कोई अम्बेडकर नहीं होता। कार्यक्रम का संचालन कवि दिलीप कुमार बागी एवं संयोजन मदन वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंद्रजीत वर्मा, अभिषेक वर्मा, रामनक्षत्र वर्मा, रामाश्रेय वर्मा, शिवकुमार , राकेश राम सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
