सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर सिदहवां में सोमवार को हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोट आई थीं। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, मकरा ग्राम पंचायत निवासी अंजनी भारती का पुत्र अंशू (14) सोमवार को मप्र के सिंगरौली जिले के शिवपहरी निवासी नीरज (18) के साथ बाइक से अनपरा की ओर आ रहा था। वह बैरपान के सिदहवा मोर्चानाला स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था तभी तेल भराकर निकल रहे हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। बताते हैं कि अंशु के ननिहाल में उसकी मौसी की शादी अगले माह है। इसी को लेकर घर तैयारी चल रही है। नीरज भी अपने जीजा के यहां शादी में शामिल होने के लिए आया था। दुर्घटना से घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है।
