Breaking News

चैत्र नवरात्र की महानवमी पर लाखों भक्तों ने मां विंध्यवासिनी देवी का किया दर्शन- पूजन

मिर्जापुर। विंध्याचल धार्मिक नगरी में चल रहे चैत्र नवरात्र की महानवमी को माता विंध्यवासिनी देवी के श्रीचरणों में बड़े ही श्रद्धाभाव से शीश झुकाकर मंगलकामना की। भोर में मंगला आरती के उपरांत देवीधाम में पहुंचे भक्तों ने विधिवत दर्शन पूजन किए। तरह-तरह के फूलों व स्वर्ण आभूषणों से माता का किया गया भव्य शृंगार का दर्शन पाकर श्रद्धालु भावविह्वल हो उठे। घंट-घड़ियाल, शंख, नगाड़ा व माता के जयकारे से पूरा विंध्याचल धाम परिसर गुंजायमान हो रहा था। चैत्र नवरात्र की महानवमी तिथि पर जगत कल्याणी मां विंध्यवासिनी धाम में आस्थावानों का रेला लगा रहा। मंगला आरती के बाद से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का दौर अनवरत चलता रहा। गंगा में स्नान करने के बाद मंदिर पहुंचे श्रद्धादु मां के भव्य स्वरूप का दर्शन कर निहाल हो उठे। त्रिकोण परिक्रमा के दौरान पहाड़ पर भक्त मां काली, मां अष्टभुजी देवी, मां तारा देवी एवं राधा-कृष्ण मंदिरों में जाकर पूजन-अर्चन किया। देवी धामों में उमड़ी भक्तों की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस-पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। वहीं स्काउट-गाइड व श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण भक्तों की सेवा में लगे रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में ब्रिटैनिका की हुई स्थापना, बोले हर्ष राय- छात्र बनेंगे शैक्षिक रूप में दीर्घायु

ग़ाज़ीपुर। जनपद की मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में स्थित लट्ठूडीह के गांधी नगर में अपनी सुसंस्कृत, …