Breaking News

भगवान सूर्य ने रामलला के ललाट पर किया तिलक

लखनऊ। आयोध्‍या के रामनगरी में चहुंओर आराध्य के जन्मोत्सव की खुशी है। उत्सव मनाने के लिए अयोध्यावासी ही नहीं अपितु सकल प्रदेश और देशवासी उत्सुक हैं। रविवार को सुबह से राम मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य ने रामलला के ललाट पर तिलक किया। इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। आने वाले भक्तों पर ड्रोन से सरयू के पवित्र जल की फुहारों से बारिश कराई गई। रामनगरी में भक्तों की कतारें लगी हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में ब्रिटैनिका की हुई स्थापना, बोले हर्ष राय- छात्र बनेंगे शैक्षिक रूप में दीर्घायु

ग़ाज़ीपुर। जनपद की मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में स्थित लट्ठूडीह के गांधी नगर में अपनी सुसंस्कृत, …