Breaking News

गाजीपुर: कामाख्या धाम से दर्शन कर घर लौट रहे युवक की रॉड से पीटकर हत्या

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर गहमर और बारा के बीच स्थित होटल के पास रविवार की रात 1 बजे मां कामाख्या धाम से निशा आरती करके वापस घर लौट रहे चौसा बिहार निवासी देव कसेरा पुत्र ज्योति प्रकाश कसेरा की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। उसके साथ जा रहे उसके दोस्तों ने फोन कर इस घटना की पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को भदौरा सीएचसी ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ज्योति प्रकाश के तहरीर पर 3 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में पुलिस वर्ग में भदोही व महिला वर्ग में जौनपुर प्रथम

गाजीपुर। वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन कलस्टर (महिला / पुरूष) व योग प्रतियोगिता …