Breaking News

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में अभ्युदय 2025 के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बिखेरा जलवा

लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के वार्षिक कला, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव ‘अभ्युदय ’25’ के दूसरे दिन की शुरुआत 5 अप्रैल, शनिवार को प्रातः 5:00 बजे ‘ग्रैफिटी’ नामक दीवार चित्रण प्रतियोगिता के साथ हुई। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता का अद्भुत समावेश करते हुए रंगों के माध्यम से दीवारों पर जीवन्त कलाकृतियाँ उकेरीं, जिन्होंने न केवल विश्वविद्यालय परिसर को सजाया बल्कि सृजनात्मक सोच की सुंदर अभिव्यक्ति भी की। इसके पश्चात ‘रागा’, ‘मेलजोल’ और ‘गूंज’ जैसी प्रमुख गायन प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण आयोजित किए गए, जहाँ प्रतिभागियों ने अपनी मधुर आवाज़ और सुरों की उत्कृष्ट प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन गायन कार्यक्रमों ने अभ्युदय की सांगीतिक छटा को और भी प्रखर बना दिया। इसके बाद ‘क्विज़ प्रतियोगिता’ का अंतिम चरण संपन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने ज्ञान और तर्कशक्ति की रोचक प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के छात्र मानस त्रिपाठी और प्रियांशु सिंह ने प्रथम स्थान, अनुराग राव और हर्षित तिवारी ने द्वितीय स्थान तथा अभिज्ञान वर्धन सिंह और  कौस्तुभ निगम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विश्वविद्यालय के MPH हॉल में आयोजित कला एवं रचनात्मकता से परिपूर्ण विविध प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘स्केचिंग प्रतियोगिता’ में प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कौशल से अत्यंत आकर्षक और प्रभावशाली स्केच प्रस्तुत किए। इसके पश्चात आयोजित ‘ब्रश-ऑवर’ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंगों और कल्पनाओं का अद्भुत संगम दर्शाते हुए सुंदर पेंटिंग्स बनाई। इसके बाद ‘पैलेट द क्लोसेट’ नामक टी-शर्ट प्रिंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रंगों और ब्रश की मदद से टी-शर्ट्स पर अनूठी कलाकृतियाँ उकेरीं, जो उनकी सृजनात्मकता और विचारों की गहराई को दर्शाया| सांस्कृतिक उत्सव की श्रृंखला में विविध वर्गों से सजे कार्यक्रमों ने माहौल को जीवंत कर दिया। सबसे पहले ‘स्पीलबर्ग’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने सीमित समय में थिएटर शैली के नाटक और स्क्रिप्टेड परफॉर्मेंस प्रस्तुत कर अपनी अभिनय प्रतिभा और संवाद अदायगी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात ‘नुक्कड़ नाटक’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने सामाजिक मुद्दों और अभ्युदय के अनमोल पलों को प्रभावशाली तरीके से मंचित कर दर्शकों की खूब सराहना प्राप्त की। लोगों ने प्रस्तुति को तालियों से सराहा और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में आगे ‘ओपन माइक’ का आयोजन बहुउद्देशीय भवन में किया गया, जहाँ साहित्य प्रेमियों को अपनी भावनाओं और विचारों को स्वर देने का मंच मिला। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपनी स्वयं की लिखी कविताओं और साहित्यिक रचनाओं का भावपूर्ण पाठ कर श्रोताओं को शब्दों की गहराइयों में डूबने पर विवश कर दिया। विभिन्न प्रतियोगियों में जज हेतु छात्र क्रियाकलाप के अध्यक्ष प्रो बी के पांडेय, प्रभारी सांस्कृतिक उपपरिषद डॉ हरीश चंद्र,  प्रभारी कला साहित्य डॉ अभिजीत मिश्र, डॉ ए के बरनवाल, डॉ अंजली सिंह, डॉ उग्रसेन, डॉ प्राची वर्मा उपस्थित रहे। शाम 5:00 बजे प्रो-नाइट ग्राउंड में आयोजित ‘बैटल ऑफ बैंड्स’ प्रतियोगिता ने संगीतमय माहौल की शुरुआत की, जहाँ प्रसिद्ध बैंड्स ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुतियों और मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुनों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संगीत की लय में डूबे दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। इसके बाद रात 8:00 बजे ‘DJ Tracer’ द्वारा प्रस्तुत EDM नाइट ने समूचे आयोजन स्थल को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। DJ Tracer के शानदार बीट्स और धमाकेदार संगीत ने उपस्थित श्रोताओं को संगीतमय रोमांच से सराबोर कर दिया और माहौल को एक यादगार रात में बदल दिया। इस प्रकार, अभ्युदय 25 के दूसरे दिन का समापन संगीत, जोश और अविस्मरणीय पलों के साथ हुआ, जिसने तीसरे दिन के लिए रोमांच और उमंग की लहर को और भी तेज कर दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में पुलिस वर्ग में भदोही व महिला वर्ग में जौनपुर प्रथम

गाजीपुर। वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन कलस्टर (महिला / पुरूष) व योग प्रतियोगिता …