आजमगढ़! जिले में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला-जहरुल्ला गांव में एक घर के कमरे में युवक की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। उसे टाइल्स लगवाने के बहाने घर बुलाया और नृशंस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हेमराज मीना, एसपी ग्रामीण सहित सीओ भी मौके पर पहुंचे। मृतक मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खालिसापुर गांव का निवासी है। इस मामले में पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खालिसापुर गांव निवासी राकेश कुमार (26) पुत्र रामदुलारे टाइल्स लगवाने का काम करता था। राकेश कुमार की पत्नी हीना ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला जहरुल्ला गांव निवासी शैलेश पुत्र अंबिका ने राकेश को अपने घर बुलाया था। राकेश घर पर काम करवाने की बात कहकर सोमवार की शाम करीब पांच बजे घर से निकला था। मंगलवार की दोपहर शैलेश के घर के आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घर में तलाशी ली। इस दौरान कमरे में राकेश का शव क्षत विक्षत पड़ा था। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घरवाले घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। मृतक एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था। पत्नी हिना का रो-रोकर बुरा हाल है। तीन भाइयों में वह मझला था। उसकी एक छोटी बहन भी है। जिसकी शादी मई में होने वाली थी।
