Breaking News

किसान आंदोलन के चलते गाजीपुर सिटी वैष्‍णो देवी कटरा एक्‍सप्रेस सहित कई ट्रेनो का किया गया मार्ग परिवर्तन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया गया है। मार्ग परिवर्तन–गाजीपुर सिटी से 03 मई, 2024 को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी। भागलपुर से 02 मई, 2024 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी। गुवाहाटी से 01 मई, 2024 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जा रही है।कटिहार से 01, 02 एवं 03 मई, 2024 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी।जयनगर से 03 मई, 2024 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी। न्यू जलपाईगुड़ी से 03 मई, 2024 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी। पूर्णिया कोर्ट से 01, 02 एवं 03 मई, 2024 को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी। जयनगर से 03 मई, 2024 को चलने वाली 14659 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी।जयनगर से 01 एवं 02 मई, 2024 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी।सहरसा से 02 मई, 2024 को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी।सहरसा से 03 मई, 2024 को चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी।दरभंगा से 04 मई, 2024 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी।जम्मूतवी से 03 मई, 2024 को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।जम्मूतवी से 01 मई, 2024 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जा रही है।अमृतसर से 04 एवं 05 मई, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते चलाई जायेगी।अमृतसर से 02, 03 एवं 04 मई, 2024 को चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।अमृतसर से 02, 03 एवं 04 मई, 2024 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते चलाई जायेगी।श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 02 मई, 2024 को चलने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।अमृतसर से 03 मई, 2024 को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।अमृतसर से 03 मई, 2024 को चलने वाली 04612 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-जाखल के रास्ते चलाई जायेगी।अमृतसर से 02 एवं 03 मई, 2024 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।अमृतसर से 04 मई, 2024 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।जम्मूतवी से 03 मई, 2024 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।अमृतसर से 03 मई, 2024 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।गोरखपुर से 01 मई, 2024 को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जा रही है। छपरा से 03 मई, 2024 को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चण्डीगढ़-न्यू मोरिंडा जं.-सरहिंद-सानेह वाल के रास्ते चलाई जायेगी।अमृतसर से 02 मई, 2024 को चलने वाली 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 03 मई, 2024 को चलने वाली 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।अमृतसर से 04 मई, 2024 को चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सानेह वाल-चण्डीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-दरभंगा से 01, 02 एवं 03 मई, 2024 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।अमृतसर से 03, 04 एवं 05 मई, 2024 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी।सहरसा से 02 मई, 2024 को चलने वाली 05565 सहरसा-सरहिंद विशेष गाड़ी सरहिंद के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।सरहिंद से 04 मई, 2024 को चलने वाली 05566 सरहिंद-सहरसा विशेष गाड़ी सरहिंद के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

शपत नूर ने किया जमानियां का नाम रोशन, कक्षा 10 में प्राप्‍त किया 94 प्रतिशत अंक

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड हाईस्‍कूल की परीक्षा में शपत नूर ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर …