Breaking News

मिर्जापुर: ट्रेन की चपेट में आने से दो बालकों की मौत

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पुरब करहट ग्राम के सामने शनिवार को सुबह ट्रेन की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह ने बताया कि बरईपुर ग्राम निवासी राम आशीष (10) पुत्र काशी वियार कक्षा चार में पढ़ता था। गांव का ही सत्यम सोनकर (8) पुत्र हीरा लाल कक्षा दो पढ़ता था। दोनों गोवर्धन पूजा के लिए गूंग, भटकटैया लेने रेलवे लाइन के पास गए थे। इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आने से दोनों बालकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक राम आशीष तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। तीन बहन हैं। मृतक सत्यम चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था। रेलवे द्वारा मिले मेमो के आधार पर सूचना मिलते ही नरायनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज जयदीप सिंह मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पॉलिटेक्निक एवं डी० फार्मा० में प्रवेश के लिए सत्यदेव कॉलेज में निःशुल्क आवेदन प्रारंभ- डा. सानंद सिंह

गाजीपुर। सत्यदेव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(पॉलिटेक्निक) एवं सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी  मे डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग( पॉलिटेक्निक) …