Breaking News

मऊ: ट्रेलर की चपेट में आए दो बाइक, दो महिलाओं की मौत-एक गंभीर

मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के हलधरपुर बाजार में शनिवार की दोपहर बारह बजे तेज गति से मऊ से बलिया की ओर जा रहे ट्रेलर चालक ने मोड़ पर लापरवाही दिखाते हुए अचानक ब्रेक मार दिया। जिससे ट्रेलर का पिछला हिस्सा यानी ट्राला घूम कर पूरी सड़क के बीचोबीच आ गया और सामने से आ रहे दो बाइक उसकी जद में आ गए। हादसे में एक बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृत एक महिला गर्भवती है, जो अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मऊ आ रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बलिया जिले के चनवार निवासी बबिता (36) पत्नी शैलेष और फूलमती जो रिश्ते में मां-बेटी हैं। बबिता गर्भवती थी, जिसका जांच कराने को लेकर फूलमती शनिवार को भूपेंद्र (28) के साथ एक ही बाइक से अल्ट्रासाउंड कराने और डॉक्टर को दिखाने के लिए मऊ आ रही थी। वह हलधरपुर थाना क्षेत्र के हलधरपुर बाजार पहुंचे थे कि सामने से बेहद तेज गती से आ रहे ट्रेलर चालक ने मोड़ पर अचानक ब्रेक लगा दिया। ब्रेक लगते ही ट्रेलर का ट्राला जो ट्रेलर के पीछे था वह पूरी गती से अचानक घूम गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम को जब तक सामने से आ रहे भूपेंद्र के साथ एक ओर बाइक चालक पप्पू समझ पाते दोनों बाइक सहित ट्राला से जा टकराई। हादसे में बाइक चालक भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं सवार बबिता और फूलमती दोनों की मौके पर मौत हो गई। साथ ही दूसरा बाइक पप्पू भी घायल हो गया। हलधरपुर थाना से महज तीस मीटर की दूरी पर यह हादसे होते ही बाजार में हड़कंप मच गया। दोनों घायलों को एसओ हलधरपुर जगदीश विश्वकर्मा द्वारा रतनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालात देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  वहीं, पुलिस ने हादसे में मृत-मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ घटना के बाद भाग रहे आरोपी ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …