Breaking News

मऊ: दिक्षा के लिए रोटरी क्लब प्राइड ने खोला खजाना, आजीवन रखेंगे सुख दुख का ख्याल

मऊ। “हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है” शकील आज़मी कि उक्त पंक्तियां नगर के भरहु का पूरा मोहल्ला की रहने वाली बहादुर बिटियां दिक्षा कश्यप के जीवन पर सटीक बैठती है। नगर के भरहु का पूरा मोहल्ला निवासी रामगोपाल कश्यप अपने पुश्तैनी घर के बाहर ही चाय पकौड़ी बेचकर अपना गुजारा करते हैं। उनकी तीन संतानों में एक बेटा व दो बेटी हैं। बड़ी बेटी दीक्षा कश्यप जब अपने पैरों पर खड़ी होना शुरू हुई तो पता चला कि उसके दोनों पैर घुटने के पास से बिल्कुल टेढ़े हैं। ऐसे में सही ढंग से खड़े भी नहीं हो पाती चलना दौड़ना तो दूर की बात। हालांकि दिक्षा कुशाग्र बुद्धि की धनी पढ़ने में काफी होनहार है। लगभग एक वर्ष पहले जनपद के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंट विजय अग्रवाल की बिटिया पर नजर पड़ी। दिक्षा के पिता रामगोपाल कश्यप से बात करने पर उन्होंने बेटी के इलाज के बाबत अपनी असमर्थता जताई और कहा कि इतनी महंगाई में किसी तरह परिवार का ही भरण पोषण हो पाता है। ऐसे में बेटी का इलाज कराया जाना संभव नहीं है। रो. विजय अग्रवाल द्वारा रोटरी क्लब प्राइड मीटिंग में बेटी के भविष्य को लेकर चर्चा हुई। रोटरी क्लब प्राइड द्वारा बिटिया दीक्षा कश्यप के केवल इलाज ही नहीं बल्कि आजीवन उसके सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा ले लिया गया। रोटरी क्लब प्राइड द्वारा दिक्षा कश्यप को वाराणसी के प्रख्यात हॉस्पिटल में दिखाया गया। जहां चिकित्सकों ने सर्जरी कर दोनों पैरों में प्लेट लगाने को कहा। टोटल खर्चा लगभग ₹200000 से अधिक आ रहे थे। रोटरी क्लब प्राइड के मेंबरों द्वारा बेटी के इलाज का जिम्मा लिया गया। इसके तहत गत 2 अप्रैल को दोनों पैरों की सर्जरी करवाकर पैर को पूरी तरह ठीक कर दिया गया। फिलहाल बिटिया अपने घर पर है जहां प्रतिदिन उसके शारीरिक व्यायाम के लिए फिजियोथैरेपिस्ट भी आते हैं। जिसका खर्च भी रोटरी क्लब प्राइड द्वारा ही उठाया जा रहा है। फिलहाल बेटी पूरी तरह से स्वस्थ है। फिजियोथैरेपिस्ट के निर्देश पर प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम भी कराया जा रहा है। स्थिति उस समय काफी द्रवित हो उठा जब बिटिया के परिजन रोटरी क्लब प्राइड की टीम को देखकर भावुक हो उठे। गौरतलब है की चार्टर्ड अकाउंट विजय अग्रवाल द्वारा नगर के तमाम जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था भी की जाती है। उनके द्वारा दिक्षा कश्यप का एडमिशन 11वीं में कॉमर्स विषय से बिटिया की इच्छा अनुसार करा दिया गया है। रोटरी क्लब प्राइड अध्यक्ष जितेंद्र रखोलिया ने कहाकि प्राइड द्वारा केवल दिक्षा कश्यप का इलाज ही नहीं कराया जाना है। बल्कि उसके जीवन की सारी जिम्मेदारियां का बोझ अब रोटरी क्लब प्राइड ही उठाएगी। शनिवार को रोटरी क्लब प्राइड अध्यक्ष जितेंद्र रखोलिया के नेतृत्व में प्राइड सदस्य आलोक खंडेलवाल, विजय अग्रवाल, राकेश गर्ग, अनूप खंडेलवाल, कृष्णा खंडेलवाल, मनीष सर्राफ, अरुण अग्रवाल, श्रीराम जायसवाल दिक्षा के घर पहुंच कर बिटिया दिक्षा का हाल-चाल लिए।

Image 1 Image 2

Check Also

बलिया: स्कार्पियों व टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में दो मजदूरों की मौत

बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज के पास सोमवार की दोपहर स्कॉर्पियो व …