Breaking News

गाजीपुर: इंटरमीडिएट परीक्षा में आशीष यादव ने प्राप्त किया जिले में छठवां स्थान

गाजीपुर। श्री धनेश्वर इण्टर कालेज कुसुमी खुर्द सिरगिथा के छात्र आशीष यादव ने इण्टर मीडीयेट मॆ 454 अंक प्राप्त कर जनपद मे छठवां स्थान प्राप्त कर जनपद मे विद्यालय का नाम रोशन किया।आशीष यादव शिवचन्द यादव का पुत्र हॆ। विद्यालय के प्रबंधक कन्हॆया सिंह यादव उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व मे विद्यालय परिसर मे स्वागत समारोह आयोजित कर माल्यापर्ण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य मानसेर राम,रामसागर यादव,प्रमोद यादव,लॊटन यादव,कॆलाश यादव,संतोष शर्मा,ग्राम प्रधान फेकन यादव सहित अनेक लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी का काशी में आदित्य सिंह ने किया स्वागत, लिया आशीर्वाद

गाजीपुर। सीएम योगी के काशी आगमन पर भाजपा युवा नेता आदित्‍य सिंह ने उनका स्‍वागत …