Breaking News

सोनभद्र: बेकाबू वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर मुड़ीलाडीह गांव के समीप नन्हकूराम पीजी कॉलेज के मोड़ के पास बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेकाबू वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार की रात लगभग साढ़े दस बजे हुई। बाइक सवार दो व्यक्तियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान महेंद्र सिंह पटेल (29) पुत्र चंद्रशेखर पटेल और रामसूरत पटेल (52) पुत्र तिलकधारी के रूप में हुई है। दोनों कुसुम्हा गांव थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी लोढ़ी भेज दिया गया। फिलहाल अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: जूट वाल हैगिंग तकनीकी प्रशिक्षण के लिए ऑनलाईन आवेदन जारी

गाजीपुर! वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के …