वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के औरा बाजार में गुरुवार को ऑटो के धक्के से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृत व्यक्ति के शिनाख्त में जुटी हुई है। सिंधोरा से वाराणसी की तरफ जा रही ऑटो औरा बाजार में लिंक मार्ग गहनी की तरफ से आ रहे साइकिल सवार अधेड़ को धक्का मार दिया। हादसे में साइकिल सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, रोहनिया थाने के मोहनसराय-गंगापुर मार्ग पर गुरुवार की दोपहर कनेरी गांव के सामने गंगापुर की तरफ जा रही अज्ञात वाहन की टक्कर से कनेरी निवासी तपेसरा देवी (75) की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। तपेसरा देवी गंगापुर में पापड़ बनाने का काम करती थी। वहीं से पैदल घर लौटते समय कनेरी में तेज रफ्तार से जा रहा अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। मृतका को तीन लड़का तथा एक लड़की है। पति उमाशंकर पटेल का विगत 3 वर्ष पहले ही निधन हो चुका है। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के बेटे विनोद पटेल ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
