सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के परसौना गांव में बीती देर शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में जूता व्यापारी समेत दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। व्यापारी अपने साथी के साथ तकादा कर घर लौट रहा था। घोरावल नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी राजू मंसूरी (30) जूता-चप्पल का व्यापार करते हैं। घोरावल के पश्चिमी इलाके में उनका कुछ लोगों के पास पैसा बकाया था। इसी का तकादा करने वह अपने मोहल्ले के ही आलम मंसूरी (25) के साथ बाइक से गए थे। बीती शाम घर लौटते समय रास्ते में परसौना गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। आमने-सामने की जोरदार टक्कर में राजू, आलम और दूसरी बाइक पर सवार तेंदुहार गांव निवासी आनंद, छोटू, अमृत लाल घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजू मंसूरी को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अमृतलाल की भी मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घोरावल कस्बे के लोगों को भारी भीड़ मृतक के दरवाजे पर जुट गई। राजू अंसारी की आठ और तीन साल की दो बेटियां हैं। वह अपनी मां से पूछ रहीं थी कि पापा को क्या हो गया है। वे उठने क्यों नहीं है। घोरावल कोतवाली के प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।