प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती हो रही है। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज फूलपुर (256) विधानसभा उपचुनाव- राउंड 17 में भाजपा 4231 मतों से आगे हैं। 17वें चक्र में भाजपा को 42520 मत, सपा को 38269 मत और बसपा को 11115 मत मिले हैं।