चंदौली। आयोजित जिला योजना समिति की बैठक का शांत माहौल उस वक्त गर्म हो गया जब सांसद वीरेंद्र सिंह का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर दिखा। बैठक में सांसद तो पहुंच गए लेकिन अधिकारी समय से नहीं पहुंचे। इसके साथ ही आरोप है कि बैठक में प्रोटोकाल का पालन भी नहीं किया गया। सांसद इस बात पर नाराज हुए और बैठक का बहिष्कार कर वहां से लौट गए। इसके साथ ही ऐसे व्यवहार की निंदा की। आपको बता दें कि जिला योजना समिति की बैठक महत्वपूर्ण होती है जिले के विकास से संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी के लिहाज से सांसद और अधिकारी इसमें मंथन भी करते हैं लेकिन अधिकारियों के समय से न पहुंचने पर सांसद नाराज दिखे। सांसद ने जिला योजना समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत कराया और लिखा कि अधिकारियों ने संसदीय परंपराओं की जानबूझकर अवहेलना की और कहा कि संबंधित अधिकारी की चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्ठि अंकित करने का आदेश जारी करें।