मऊ। रोटरैक्ट क्लब ऑफ प्राइड मऊ के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मऊ ब्लाक के पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल सुल्तानीपुर में रोटरी और रोटरेक्ट की पब्लिक इमेज को ध्यान में रखते हुए पूरे वर्ष अनेक प्रयास और सकारात्मक कार्य किया। इसके तहत रोटरी के प्रत्येक फोकस क्षेत्र और इसके मूल्यों पर छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए निरंतर कई जागरूकता और मनोरंजन से पूर्ण गतिविधियाँ की गई हैं। उपरोक्त बातें रोटरेक्ट प्राइड के अध्यक्ष आरटीआर आकाश जायसवाल ने बताया। इस अवसर पर रोटरेक्ट प्राइड द्वारा विद्यालय के बच्चों में एक प्रतियोगी परीक्षा कराते हुए उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। गौरतलब हो कि रोटरी क्लब प्राइड के युवा संगठन रोटरेक्ट प्राइड को दर्जन भर से अधिक किशोर व युवा बच्चे संचालित करते हैं। जिन्होंने सार्वजनिक छवि परियोजना के रूप में रोटरेक्ट प्राइड द्वारा स्कूल के लिए अपने प्रयासों और लगातार 2 वर्षों तक वहाँ किए गए प्रोजेक्ट को संचालित करने के लिए रोटरी व्हील और क्लब का नाम चित्रित किया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। इस दौरान प्रत्येक कक्षा में पंखे लगाए हैं, विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ, खेल गतिविधि आयोजित की हैं। इसके साथ ही समय-समय पर उनकी ज़रूरतों के बारे में सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण कियागया है। जिसे रोटरेक्ट क्लब प्राइड द्वारा शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। सेक्रेटरी सूर्यांश सर्राफ ने बताया कि इस विद्यालय के और यहां के बच्चों के लिए हमारा यह प्रयास यू हीं निरंतर चलता रहेगा और हम इस विद्यालय को गोंद लेकर इसका हर संभव उत्थान करेंगे।
