Breaking News

आतंक के खिलाफ वाराणसी अधिकार सेना ने सौंपा पत्रक

वाराणसी। वाराणसी अधिकार सेना का आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन-आज 25/4/25 शुक्रवार को पहलगाव मे हुए निह‍त्थे भारतीयों का हत्या एक निंदनीय प्लानिंग के तहत किया गया है जबकि मारत की सक्योरिटी मजबूत है फिर कैसे हत्यारे अपने कार्य को करके छुप जाते है इसके लिर सरकार से अनुरोध है अपने शाशन के माध्यम से  मिलीभगत जांच कर कड़ी से कड़ी सजा हत्यारो को मिले बगैर किसी के स्पोर्ट से कुछ नहीं होता, रास्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर जी के निर्देश पर विरोध एवं ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट तृतीय श्री आनंद मोहन जी को दिया गया ज्ञापन के समय उपजिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश जी,दीपेश खरे जी, सागर सेठ, जिलाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा जी उपस्थिति रहे.

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पॉलिटेक्निक एवं डी० फार्मा० में प्रवेश के लिए सत्यदेव कॉलेज में निःशुल्क आवेदन प्रारंभ- डा. सानंद सिंह

गाजीपुर। सत्यदेव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(पॉलिटेक्निक) एवं सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी  मे डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग( पॉलिटेक्निक) …