गाजीपुर। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकास खण्ड सैदपुर के ग्राम पंचायत गौरहट में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक जी उपस्थित रहे,इस अवसर पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बताया गया और पात्र ग्रामवासियों को विभिन्न योजनाओं (आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन,प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास , उज्ज्वला योजना) आदि, तत्पश्चात गोमती नदी में डूबे बच्चों के परिजनों से बात की ,और गोमती नदी के किनारे का स्थलीय निरीक्षण किया जिससे तटबंध कराकर बाढ़ के समय गांव की कृषि योग्य भूमि का कटान रोका जा सके,योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को एमएलसी प्रतिनिधि ने निर्देशित किया,इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सैदपुर,ADO Ag, ADO पंचायत, लेखपाल, प्रधान गौरहट, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, प्रधान सुजीत तिवारी, इंदर, जितेंद्र , विनोद आदि उपस्थित रहे।
