जौनपुर। जिले के शाहगंज-नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक पैलेस में आई बरात में द्वारचार के दौरान दुल्हे के पिता से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये से भरा बैग लूटकर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी ग्यानचंद जायसवाल के बेटे की बरात जौनपुर शहर के आजमगढ़ मार्ग स्थित शाहगंज पैलेस में आई थी। देर रात बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। जैसे ही आजमगढ़ मार्ग स्थित नई सब्जी मंडी के पुलिस चौकी के समीप बरात पहुंची। दूल्हे के पिता के मुताबिक, इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश पहुंचे। जिसमें से एक बदमाश बाइक से उतरकर रुपये से भरा बैग लूट लिया और बाइक पर सवार होकर सभी बदमाश भाग निकले। बैग में चार लाख रुपये थे। शोर सुनकर मौके पहुंची भीड़ ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है।
