Breaking News

मऊ: अनियंत्रित कार ने बाइक को मारी टक्‍कर, मां की मौत, बेटा घायल

मऊ। रानीपुर थाना के ब्लाक से कुछ दूरी पर बेटे के साथ बाइक से घर जा रही महिला की एक कार से टक्कर हो गई। टक्कर से महिला के सिर में चोट लग गई। जब तक परिजन महिला को अस्पताल लेकर जाते महिला की मौत हो गई, वही बाइक चला रहा बेटा भी घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जानकारी के मुताबिक रानीपुर थाना के फतेहपुर गांव निवासी अर्चना सिंह (42) पत्नी मुन्ना सिंह बाइक से अपने बेटे राजवीर (21) के साथ दवा लेने के लिए रानीपुर सीएचसी पर गई थी। दवा लेने के बाद वह वापस घर जा रही थी। अभी वह बाजार से कुछ दूरी पर पहुंची थी कि आगे जा रही कार को ओवरटेक करते कार में सवार किसी ने अचानक का गेट खोल दिया। कार का गेट खोलते ही बाइक कार के गेट से जाकर टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार महिला मार्ग पर गिर गई, सिर में गंभीर चोट लगने से वह वही पर बेहोश हो गई। महिला के घर से कुछ दूरी पर होने वाली घटना से वहां आस- पास के लोग भी आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को रानीपुर सीएचसी पर लाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही बाइक चला रहे बेटे राजवीर को भी हल्की चोट आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वही घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। परिजन की तहरीर और स्थानीय लोगों द्वारा कार के नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। मृतक को तीन बच्चे थे, जिसमें दो बेटा और एक बेटी है। महिला की मौत से परिजन का रो- रोकर बुरा हाल था। रानीपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह की माने तो कार के नंबर के आधार पर जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …