मऊ। एक तरफ जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा बड़े व्यवसायइयों व डीलरों के साथ मीटिंग कर उपहार बांटा जाता है। वही प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा गांव गवारों में रहने वाले राजमिस्त्रियों का सम्मेलन कराकर उन्हें आकर्षक उपहार वितरित किए गए। उपहार पाकर राजमिस्त्रियों के चेहरे चहक उठे। सोमवार की शाम प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड द्वारा नगर के साहू पैलेस में महा राजमिस्त्री सम्मेलन किया गया। इस महा राजमिस्त्री सम्मेलन में 200 राज मिस्त्री सम्मिलित हुए। इस महासभा को संबोधित करते हुए कंपनी के ब्रांच मैनेजर अमित पाण्डेय ने सभी राजमिस्त्रियों को शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया। साथी ही कंपनी के ब्रांच टेक्निकल मैनेजर प्रदीप कुमार ने प्रिज्म सीमेंट कंपनी के उत्पाद डयुराटेक, आलवेदर के गुणवत्ता के बारे में चर्चा किया। प्रिज्म सीमेंट मऊ, बलिया के सेल्स प्रमोटर प्रवीण कुमार ने सभी राजमिस्त्रियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रिज्म सीमेंट सभी निर्माणों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसमें राजमिस्त्री ही हमारे एक मजबूत कड़ी होते हैं। जिनका सम्मान आवश्यक है। इस समारोह में अशोक चौहान को मोटरसाइकिल, प्रदीप कुमार को फ्रिज, बबलू को वाशिंग मशीन, मुन्ना को एयरकंडीशन व राम मिलन को एलइडी टीवी मिली इसके साथ ही तमाम राजमिस्त्रियों को प्रेसर कुकर, टेबल फैन, सीलिंग फैन, गैस चूल्हा, ट्राली बैग, सूटकेस इत्यादि वितरित किए गए। इस महासभा में सभी राजमिस्त्रियों को उनके द्वारा अर्जित किए हुए अंक के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमें मोटरसाइकिल, फ्रिज ,टीवी ,कूलर ,पंखा इत्यादि प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मऊ जिले के सम्मानित डीलर एवं कंपनी के अधिकारी मनोज कुमार सिंह, आयुष कुमार राय, गुलाब यादव, संदीप कुमार, पंकज गुप्ता सम्मिलित रहे।
