Breaking News

चंदौली: पेपर लीक के मामले में 26 अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार, बड़े पैमाने पर हुआ स्‍थानानंतरण

चंदौली। पिछले दिनों लोको पायलट से चीफ लोको इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ और इस मामले में सीबीआई ने 26 अधिकारी और कर्मचारी को गिरफ्तार की थी। सीबीआई अभी इस मामले में जांच कर रही है। इस बीच हाजीपुर से बड़े पैमाने पर स्थानांतरण की सूची आई है। स्थानांतरण सूची के अनुसार कार्मिक विभाग में मौजूदा डीपीओ डीडीयू जैश कुमार को डीपीओ के तौर पर ही कार्मिक विभाग डीडीयू का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वहीं एपीओ डीडीयू मनोज पासवान का एपीओ के तौर पर समस्तीपुर मंडल ट्रांसफर हुआ है। परिचालन विभाग में सीनियर डीओएम मोहम्मद इकबाल को सीनियर डीसीएम धनबाद, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन को सीनियर डीओएम दानापुर के रूप में स्थानांतरण किया गया है। इसी तरह मंडल के सीनियर डीएसटीई आर के कुशवाहा का स्थानांतरण डिप्टी सीएसटीई/ टेली के रूप में पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, डिप्टी सीएसटीई/ वर्क्स बीके यादव का डिप्टी सीएसटीई/ निर्माण/ महेंद्रू, एएसटीई/वर्क्स अनिल कुमार रजक का स्थानांतरण एएसटीई/ बक्सर के रूप में हुआ है। वहीं डीएसटीई/डेहरी अविनाश यादव का एसएसटीई/निर्माण/ महेंद्रू के रूप में, डीएसटीई मनोज सिंह का डीएसटीई दानापुर, एएसटीई/वर्क्स जगदीश सिंह का एएसटीई/प्लानिंग/हाजीपुर, एएसटीई/वर्क्स हिमांशु कुमार का एएसटीई/ समस्तीपुर स्थानांतरण किया गया है। विद्युत इंजीनियरी विभाग में सीनियर डीईई/ कर्षण वितरण इंदु प्रकाश का डिप्टी सीईई / कर्षण वितरण/ हाजीपुर भेजा गया है। वहीं प्रधानाचार्य विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र दीपक कुमार का को डीईई/ टीआरएस / लोको शेड/ समस्तीपुर, सीनियर डीएमएम मनु रतन का सीनियर डीएमएम सोनपुर स्थानांतरण किया गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मोटर दुर्घटना में क्षतिपूर्ति पाने में लिए एआरटीओ ने जारी किया गाइडलाइन

गाजीपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना में …