Breaking News

साबिर अली आईटीआई कॉलेज जखनियां में दीक्षांत समारोह 2024 में प्रशिक्षुओ को किया गया पुरस्कृत

गाजीपुर। जखनिया स्थित अलीपुर मद्ररा साबिर (एस )अली नेशनल प्राइवेट आईटीआई परिसर में दीक्षांत समारोह 2024 का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव और विशिष्ट अतिथि  निजामुद्दीन सिद्दीकी समाजसेवी का स्कूल के गेट पर पहुंचते ही समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू यादव ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।  इस मौके पर डायरेक्टर आमिर अली ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों कों मंचासीन कराएं। उसके बाद प्राचार्य अमरनाथ यादव ने वैज व बुके देकर सबका सम्मान किया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने स्वागत, सरस्वती वंदना सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए। प्रबंध निदेशक डॉक्टर अनिल यादव ने कहा कि आज के युग में आईटीआई प्रशिक्षु के लिए रोजगार के तमाम अवसर खुले हैं। अगर ध्यान पूर्वक  आईटीआई मैं विद्यार्थी रुचि ले तो देश ही नहीं विदेशों में भी द्वार खुले हैं। निजामुद्दीन सिद्दीकी समाजसेवी ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा लग्नशील होकर ध्यान पूर्वक शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए। और हमेशा अपने शिक्षक प्रति जागरूक होकर पठन पाठन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के युग में आईटीआई इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में विद्यार्थियों का बोलबाला है। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने कई होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर भारद्वाज,सपा के प्रदेश सचिव रंगीला यादव, जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ़ राजू यादव, सामाजिक न्यायिक संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव, सैफ सिद्दीकी,गोविंद पटेल, शाहिद अन्य लोग मौजूद रहे। अंत में आएहुए आगंतुकों का प्रबंधक आमिर अली ने आभार जताया।

Image 1 Image 2

Check Also

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी दरबार में लगाई हाजिरी, रामलला के किए दर्शन, पहुंचे दलित बस्ती, बांटे उपहार

लखनऊ। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में …