Breaking News

कटिहार-छपरा-कटिहार पर्व विशेष गाड़ी के संचलन का नया टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा दिवाली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05744/05743 कटिहार-छपरा-कटिहार पर्व विशेष गाड़ी का संचलन कटिहार से 27 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, रविवार एवं सोमवार को तथा छपरा से 28 अक्टूबर 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं मंगलवार को 15 फेरों के लिए निम्नवत किया जायेगा। 05744 कटिहार-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, रविवार एवं सोमवार को कटिहार से 16.00 बजे प्रस्थान कर नौगछिया से 16.40 बजे, थाना बिहपुर से 16.55 बजे, मानसी से 17.52 बजे, खगड़िया से 18.04 बजे, बेगूसराय से 19.02 बजे, बरौनी से 19.55 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.40 बजे, हाजीपुर से 21.25 बजे, सोनपुर से 21.37 बजे तथा दिघवारा से 22.02 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 00.20 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05743 छपरा-कटिहार पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं मंगलवार को छपरा से 04.30 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 05.27 बजे, सोनपुर से 05.57 बजे, हाजीपुर से 06.12 बजे, शाहपुर पटोरी से 06.42 बजे, बरौनी से 07.30 बजे, बेगूसराय से  07.50 बजे, खगड़िया से 08.52 बजे, मानसी से 09.04 बजे, थाना बिहपुर से 09.42 बजे तथा नौगछिया से 10.00 बजे छूटकर कटिहार से 12.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेेणी के 05 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …