Breaking News

मिर्जापुर: ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत

मिर्जापुर। जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव के पास बुधवार की सुबह गिट्टी लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के बाहर खेल रहे बालक को कुचल दिया। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव निवासी राजवीर (07) पुत्र जितेंद्र वर्मा घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान गांव की ओर जा रहा गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बालक को कुचल दिया। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए पीएचसी ले गए, जहां से उसे ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर मिर्जापुर पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बालक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था।

Image 1 Image 2

Check Also

पीजी कालेज गाजीपुर: पोषणात्मक एवं औषधीय गुणों से भरपूर पाए गए ड्रैगनफ्रूट से बने मूल्य वर्धित उत्पाद जैम, जेली एवं आरटीएस

गाजीपुर। पी०जी० कालेज गाजीपुर में पूर्व शोध प्रबन्ध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह …