मऊ। भारत सरकार के लघु, सुक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय व खादी ग्रामोद्योग आयोग के प्रतिनिधित्व में इंब्रॉयडरी जरी जरदोजी कलस्टर (स्फूर्ति) ताजोपुर के द्वारा बुधवार को राष्ट्रपिता माहात्मा गाँधी के जयन्ती 2 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलने वाले खादी जागरूकता माह के तहत खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गयी। यह जागरूकता रैली ताजोपुर कलस्टर से निकलकर डुमरांव, परदहा, बकवल होते हुए हरदसपुर का भ्रमण किया। रैली में क्लस्टर से जुड़े लोगों ने गांव गांव में लोगों से खादी खरीदे- खादी पहने, खादी फॉर नेशन- खादी फॉर फैशन का आह्वान किया। कलस्टर से जुड़े लोगों ने अत्मनिर्भर भारत, खादी जागरूकता का नारा दिया। निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अजय कुमार सिंह ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य खादी तथा उत्पादन के लिये लोगों को जागरुक करना और ओकल फार लोकल को बढ़ावा देना है। सहायक निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग मुकेश कुमार सिंह ने खादी के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए स्वदेशी निर्मित वस्त्रों के उपयोग पर बोल दिया। रैली में कार्यदाई मुख्य कार्यकारी आशुतोष कुमार राय ने खादी के महत्व की जानकारी देते हुए ओकल फॉर लोकल के महत्व पर प्रकाश डाला। सहायक निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग आरपी मिश्रा ने खादी वस्तुओं के निर्माण पर जोर दिया। रैली शुरू होने से पहले निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग अजय कुमार सिंह ने क्लस्टर में उपस्थित सभी लोगों को खादी उपयोग के निमित्त शपथ दिलाया। इस अवसर पर उपेंद्र यादव, आमिर अली, फारुख, सलीम, विनोद कुमार, अशोक, सुभाष, मनीष, राजेश, रीमा यादव, रिंकू देवी, मंजू देवी, कुसुम, अर्चना, दीपा, संगीता, राधिका, अनीता, महिमा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।