Breaking News

जौनपुर: अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो की मौत, दो घायल

जौनपुर। पुरऊपुर गांव के पास बुद्धवार की देर रात अनियंत्रित ट्रेलर बर्तन की दुकान के सामने खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया। हादसे में दुकान के सामने खरीदारी कर रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया है। धनतेरस के दिन हुए हादसे से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना बीती रात 11 बजे की है। पुरऊपुर के पास सड़क के किनारे भुसौला भीखपुर गांव निवासी फूलचंद पटेल की बर्तन और हार्डवेयर की दुकान है। धनतेरस के कारण दुकानें देर रात तक खुली थीं। इसी दरम्यान मुंगराबादशाहपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा ट्रेलर पुरउपुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे फूलचंद की दुकान के सामने बैठे लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया। दर्दनाक हादसे में सुभाष माली (35) निवासी कमालपुर और सूरज यादव (20) निवासी भुसौला भीखपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भुसौला भीखपुर निवासी दुकानदार फूलचंद पटेल और सोनू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्रयागराज रेफर किया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक और परिचालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। पुलिस किसी तरह दोनों को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने घटनास्थल और मुंगराबादशाहपुर थाने के पास सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों की जमकर कहासुनी भी हुई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि ट्रेलर के चालक और परिचालक पुलिस हिरासत में हैं। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …