Breaking News

अशोका इंस्टीट्यूट वाराणसी और वेगर्स कार्पोरेशन आपसी सहयोग से सामाजिक व आर्थिक रुप से अशक्त युवाओं का संवारेंगे भविष्य

वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट ऑॅफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट और वेगर्स कार्पोरेशन ने एक समझौते पर हस्ताक्षर के पश्चात् सामाजिक एवं आर्थिक रुप से युवाओं को आत्म निर्भर करेगा। अशोका इन्क्युबेषन सेंटर लगातार स्टार्टअप ,इंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से पूर्वांचल के युवाओं की प्रतिभा को तरशने का काम कर रहा है ऐसे में यह पहल महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं। संस्था के सीईओ चंद्र मिश्रा ने बताया अशोका  इंस्टीट्यूट के सहयोग से पूर्वांचल में समाजिक आर्थिक चुनौतियों का सामना करते युवाओं के कौशल विकास के माध्यम से उन्हैं पारंगत किया जाएगा। इस समझौते के तहत अशोका इंक्युबेशन सेंटर पूर्वांचल के ऐसे अशक्त युवाओं को स्टार्टअप ,इंटरप्रेन्योर के माध्यम से उनकी क्षमता को उभारकर सामाजिक बदलाव के साथ मुख्य धारा से जोडते हुए आर्थिक रुप से आत्म निर्भर और मजबूत बनाएगा। अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने कहा यह साझेदारी शिक्षा , कौषल ,और समाज सेवा को एक साथ जोडने वाला अभिनव कदम है। हम मिलकर ऐसे प्रयास करेंगे जो जमीनी स्तर पर ऐसे युवाओं की क्षमता को उभारकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मील का पत्थर साबित होगें। वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य ने बताया पूर्वाचल के युवाओं और समाज के वंचित वर्गों के लिए आने वाले समय में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और समाज में संपन्नता बढेगी। डायरेक्टर अशोका डा0 सारिका श्रीवास्तव ने कहाकि यह पहल युवाओं को आर्थिक रुप से सशक्त समाज की ओर लेजाने में मजबूत कदम साबित होगा। अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव मौर्य ने कहा इस समझौते से पूर्वांचल के युवाओं को इंटर्नशिप ,सोशल इंटर प्रेन्योर बनने के नए रास्ते खुलेंगे। इस कार्यक्रम में अशोका इंक्युबेषन सेंटर के प्रो0 यू0के0 बनर्जी डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह ई0 संदीप कुमार और फैकल्टी सदस्य , गौरव कुशवाहा शामिल रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मोटर दुर्घटना में क्षतिपूर्ति पाने में लिए एआरटीओ ने जारी किया गाइडलाइन

गाजीपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना में …