Breaking News

वाराणसी: ट्रैक्‍टर ने स्कूटी सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत-दो गंभीर

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के बनकट अंडर पास के समीप रिंग रोड फेज टू के पास बुधवार की दोपहर में सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी मेराज खान उर्फ चांद बाबू अपने दो चचेरे भाइयों के साथ स्कूटी से भाई के ससुराल बनकट आ रहे थे। वह बनकट गांव के अंडर पास के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मेराज समेत तीनों सड़क पर गिर गए। उसके बाद ट्रैक्टर चालक मेराज को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। जिससे मेराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी पर बैठे जुबैर तथा इसरार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ट्रैक्टर को थाने ले आई। उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि नाबालिग लड़का ट्रैक्टर चला रहा था। मृतक की पत्नी साहीन बानों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी एक डेढ़ साल की बेटी है। जरीन थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के लोगों के बताए अनुसार नाबालिग चालक की तलाश की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

बलिया: स्कार्पियों व टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में दो मजदूरों की मौत

बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज के पास सोमवार की दोपहर स्कॉर्पियो व …